सिविल जज परीक्षा 2022 की अंतिम चयन सूची जारी.. कोरबा जिले की दो बेटियों ने बढ़ाया मान

कोरबा 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। साक्षात्कार के बाद कोरबा जिले की दो बेटियों ने जिले का नाम रौशन किया है। जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता ,पब्लिक नोटरी राजेन्द्र कुमार पालीवाल की सुपुत्री अधिवक्ता प्रीति पालीवाल तथा मड़वारानी निवासी अंजू कंवर का व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के पद पर चयन हुआ है।

बता दें कि है सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी निकली थी। सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी। परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था। लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

Spread the word