पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा 11 जनवरी। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्त वर्ग परीक्षण, हीमोग्लोबिन मात्रा परीक्षण, एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। जिसमें 260 बच्चों ने रक्त वर्ग परीक्षण 200 बच्चों ने हीमोग्लोबिन मात्रा परीक्षण एवं 30 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर एस के गोभिल, सुशील कुमार गुप्ता, धनेश्वर यादव, एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में दिगपाल सिंह कंवर, नरेंद्र कुमार चंद्रा, शिवकुमार, आकाश जांगड़े, नीरा पटेल आदि ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से डॉ राजेश लहरे, गायत्री सिंह (काउंसलर), गीता पटेल, संतोष सिंह, तोमेश एवं उमा कर्ष (डीएमएलटी), रोहित कश्यप ( हृत्रह्र), सूरज ( सफाई कर्मी ) ने सहयोग प्रदान किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर साधना खरे के दिशा निर्देशन एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयोजक अमोला कोर्राम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रेनू बाला शर्मा, डॉ माधवी लता अग्रवाल , डॉ अशोक श्रीवास, डॉक्टर एल.एन.कवंर, डॉक्टर एस के गोभिल , डॉ पूर्णिमा साहू, श्रीमती रितु सिंन्हा, डॉक्टर धनेश्वरी दुबे, डांक्टर बी एस राव, श्री रमेश कुमार मौर्य, , डॉ संदीप शुक्ला, डॉ अवंतिका कौशिल, श्री बलराम कुर्रे, श्री सुशील अग्रवाल , श्री एस एस तिवारी, श्री शुभम ढोरिया , श्री के एस कवंर, श्री डीके साहू, दिव्या पटेल, आसमा सिंह, समेत अन्य प्राध्यापकों ने अहम भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ स्वयंसेवक रुद्रदेव साहू,दिगपाल सिंह कंवर, शिवकुमार एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों में अदिति जांगड़े, सुषमा बंजारे, पुष्पा कंवर कनीज फातिमा, तारा जाटवर, सत्येंद्र कुमार राठिया ,रविंद्र, टिकेंद्र गणेश ,सत्येंद्र कुमार मरावी ,पुरुषोत्तम, भूषण सराफ, राकेश कुमार आदि सदस्यों ने सहयोग किया।

Spread the word