गौ तस्करी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 11 जनवरी। कोरबा जिले की बांगो पुलिस ने गांव तस्करी से जुड़े एक मामले में मुख्य आरोपी फिरोज हजजम को जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के साइटांगरटोली गांव से गिरफ्तार कर लिया है । दिसंबर महीने में गौ सेवकों ने अपनी सक्रियता से पुलिस की मदद लेकर गायों से भरी एक वाहन पकड़ी थी। इस मामले में जो मवेशियों को मुक्त कराया गया था जबकि दो गायों की मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फिरोज हजाम के द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2023 के रात्रि 11.00 बजे सफेद रंग के बोलेरो पीकप वाहन कमांक-जेएचध्01ध्डीजीध्5436 में 10 नग गौ वंश जिसमें 02 नग मृत एवं 08 नग जीवित गौ वंश को बूचड खाना बघ हेतु परिवहन करते पाये जाने पर प्रार्थी कृष्ण अवतार यादव पिता रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम लालपुर माचाडोली थाना बांगो एवं अन्य के द्वारा ग्राम पाथा खैरबहरी पारा में पकड कर पेश किये तथा आरोपी चालक के द्वारा पीकप वाहन को छोडकर भागने संबंधी रिपोर्स दर्ज कराने पर दिनांक 27.12.2023 को अपराध धारा सदर पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों के कथन लिया गया। बोलेरो पीकप वाहन कमांक-जेएच.01.डीजी.5436 में 10 नग गौ वंश जिसमें 02 नग मृत एवं 08 नग जीवित गौ वंश को बरामद कर जप्त किया गया। मृत 02 नग गौ वंश पशु गाय को पशु चिकित्सक पोडी उपरोडा जिला कोरबा से पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट प्राप्त है। मामले के फरार आरोपी गौ तस्कर का कुनकुरी जिला जशपुर छ0ग0 तरफ आने की मुखबिर द्वारा सूचना देने पर गौ वंश तस्कर आरोपी मोह फिरोज हजाम पिता मोह0 अब्दुल जलील हजाम, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम साई टांगर टोली वार्ड कमांक-20 थाना लोदाम्, जिला जशपुर छ0म0 को कुनकुरी पुलिस के साथ घेराबंदी कर पकडा गया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी मोह0 फिरोज हजाम को थाना बांगो सुरक्षार्थ हमराह स्टाफ लाये आरोपी मोह0 फिरोज हजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर के घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिर के कारण से अवगत कराते हुये पहचान कर दिनांक 10.01.2024 के 13.00 बजे विधिवत गिरण किया गया है। धारा सदर अजमानतीय होने से चेक लिस्ट फार्म भरकर न्यायिक रिमाण्ड तैयार रीकर हेत बुचडखाना ले जाने का काम करता है।