सडक सुरक्षा माह में वाहन चालकों को किये जाएंगे जागरूक

15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा अभियान

कोरबा 11 जनवरी। भारत सरकार के सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के गाइड लाइन के आधार पर राज्य पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा इस वर्ष सडक सुरक्षा सप्ताह के जगह पर सडक सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में अनेकानेक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शासन द्वारा दिए दिशा निर्देश के तहत कोरबा जिले में 15 जनवरी को सडक सुरक्षा माह कार्यक्रम का आगाज करते हुए शुभारंभ के अवसर पर बाइकर्स की हेलमेट रैली निकाली जाएगी। उस दिन आवश्यक जानकारियां भी कार्यक्रम में दी जाएगी। उसके बाद लगातार सडक सुरक्षा पर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके अनुसार ऑटो चालकों को प्रशिक्षण, उनका स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, स्कूल दिवस के अवसरों पर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सडक सुरक्षा माह के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सडक सुरक्षा पर झांकी, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स आदि के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा चालकों को ड्राइविंग ट्रेनिंग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रीप्स आदि की जांच की जाएगी। वाहन चालक से नुकसान पर रैली, सडक सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए एरोबिक जुम्बा के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखने एवं सुरक्षित आवागमन किये जाने की जानकारी देने के अलावा वाहन चालकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपरोक्त उच्चाधिकारी के मार्गदर्शन में यातायात थाने के प्रभारी गोवर्धन मांझी, एएसआई क्रमशरू मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत, ईश्वरी लहरे एवं उनके मातहत स्टाफ द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Spread the word