नशे में कार लहराते पकड़ाया चालक, नियम तोडने पर 7 बाइक चालकों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 11 जनवरी। एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए काफी गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा जारी आदेश के परिपालन में सीतामणी गौमाता चौक के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान रायपुर निवासी युवक स्वीफ्ट कार को भयंकर नशे की हालत में तेज गति से चलाते वक्त घेराबंदी के दौरान पकड़ा गया। परीक्षण के उपरांत उसके वाहन को भी सिटी कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं 7 बाइकर्स पर भी तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी शेखर साहू उम्र 25 वर्ष स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी-04.पीएच-9455 में कल रात कोरबा पहुंचा। इस दौरान उसने मदिरा दुकान में जमकर शराब पीने के बाद अपने वाहन को तेज गति से लहराते हुए सडक पर चला रहा था। उसके द्वारा हिट एंड रन की वारदात को अंजाम दिया जाता इससे पहले ही सीतामणी चौक पर सिटी कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह के निर्देश पर एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता व अन्य स्टाफ ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। चालक को नशा मापक यंत्र द्वारा परीक्षण किये जाने पर काफी मात्रा में उसके द्वारा अल्कोहल पदार्थ का सेवन किया जाना पाया गया। जिसके बाद उसके विरूद्ध मोव्ही एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उसके वाहन को जब्त कर सिटी कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। इस मामले में प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसी तरह इस अभियान के तहत गत रात्रि 7 बाइकर्स को तीन सवारी एवं उसमें से कुछ को यातायात नियम तोड़ते पाए जाने पर पकडकर उनके विरूद्ध भी मोव्ही एक्ट की धाराओं के तहत समंस शुल्क बतौर 2100 रुपए जुर्माना भी किया गया। इस अभियान के चलते देर रात को फर्राटे से वाहन चलाकर शहर में घूमने वाले बाइकर्स में हडकंप मची रही।