“अपनों से मुलाकात” नागरिक भेंट कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे हैं शहर वासी

22 जनवरी को प्रभु श्री राम लाल की प्रतिष्ठा समारोह के दिन घर-घर जगमगाएँगे दीप

बिलासपुर. विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राजेंद्र नगर स्थित निवास कार्यालय में नागरिक भेंट “अपनो से मुलाकात” कार्यक्रम में क्षेत्रवासियो से भेंट किया। नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल का मानना है कि पांच साल की बदहाली और अव्यवस्था के बाद अब शहर की व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन हो, लोगो की समस्या का यथोचित निराकरण हो, यही अपेक्षाएं लेकर के लोग जनप्रतिनिधि के पास आते हैं इसलिए नियमित रूप से नागरिक भेंट कार्यक्रम के द्वारा क्षेत्र वासी एवं नगर वासियों से संपर्क का सिलसिला जारी है।

विधायक अग्रवाल ने विगत दिवस आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ है। जन जन तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए हम सब संकल्पित होकर प्रयासरत हैं। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व छात्र संघ अध्यक्ष राजा दुबे व शहर के युवाओं द्वारा मुलाकात कार्यक्रम में श्री अग्रवाल जी के हाथों वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करवाया गया।

श्री अग्रवाल ने कहा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे देश में दीपावली समान उत्साह और उल्लास का वातावरण होगा। कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं राम भक्तगण जत्थे एवं समूहो में घर-घर अक्षत वितरण का कार्य कर रहे हैं। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लाल की प्रतिष्ठा समारोह दिवस बड़ी दिवाली के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के निधन पर जताया

नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने पूर्व मंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Spread the word