ग्रामीण को दंतैल ने दौड़ाया, गिरकर हुआ घायल
कोरबा 09 जनवरी। जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी यहां के पसान रेंज में खेत की रखवाली करने गए एक ग्रामीण को दंतैल हाथी ने दौड़ा कर हमला करने का प्रयास किया भागने के फेर में ग्रामीण गिर कर घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 6रूबजे के लगभग घटित हुई जिसमें पनगंवा निवासी गुलाब सिंह पिता रूपसाय उम्र 56 वर्ष नामक ग्रामीण घायल हो गया । बताया जाता है कि वह अपने खेत में रखवाली करने गया था। तभी वहां पर एक दंतैल हाथी आ धमका हाथी ने गुलाब सिंह को सामने देख उस पर हमला करने का प्रयास किया । हाथी को अपनी ओर आता देख एवं खतरा को भापकर गुलाब सिंह भागने लगा इस प्रयास में वह गिरकर घायल हो गया । इसकी जानकारी क्षेत्र में मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने वन विभाग को सूचित किया । घायल ग्रामीण के परिजनों की सूचना पसान रेंजर रामनिवास दाहयत के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंचे और सरकारी एंबूलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्स केन्द्र भेजवाया जहां उपचार जारी है। डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि घायल व्यक्ति के उपचार केलिए वन विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।
कटघोरा वन मंडल में वर्तमान में 49 हाथी विचरण कर रहे है। जिसमें 8 हाथी पसान रेंज में , 32 व 9 हाथियों का दो दल एतमा नगर रेंज के गुरसिया व मंडई क्षेत्र में अलग-अलग घूम रहा है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। वन अमला द्वारा हाथियो की लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग की चेतावनी के बावजूद ग्रामीण हाथियों की बिना परवाह किए देखने पहुंच जा रहे है। इधर कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के चचिया व गीतकुंवारी में भी दो लोनर हाथी घूम रहे है। ये दोनों हाथी फिलहाल शांत है