फंदे से उतारकर युवती को अस्पताल पहुंचाने का मामलाः हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा 06 जनवरी। शहर के इमलीडुग्गू मोहल्ला निवासी एक युवती के दूसरे युवक के घर में कल अपरान्ह फांसी के फंदे पर लटके हालत में दिखने के बाद आनन-फानन में उसे उतारकर कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में युवती ने अपने कथित ब्वाय फं्रेड के घर आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, यह पेंच उलझा हुआ है। जिसकी जांच कोतवाली पुलिस काफी गंभीरता के साथ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इमलीडुग्गू निवासी युवती नेहा यादव उम्र 18 कल अपरान्ह 3-4 बजे के मध्य अपने मोहल्ले के निखिल यादव उम्र 20 पिता बिहारी यादव के घर में चुनरी से फंदे पर लटकी हुई देखी गई। यह दृश्य देखकर बिहारी यादव के परिवार पूरी तरह से हड़बड़ा गया। आनन-फानन में फंदे को काटकर शव को जमीन पर उतारा गया। इस दौरान यह खबर जंगल में लगी आग की तरह इमलीडुग्गू सीतामणी, गोकुलगंज आदि क्षेत्रों में फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना के बाद घटना स्थल पर उपस्थित लोग तरह-तरह की चर्चाएं व अपने स्तर पर कयास लगाना शुरू कर दिए। इसी बीच युवती को फंदे से उतारने के बाद कोरबा जिला अस्पताल काफी गोपनीय ढंग से ले जाया गया। वहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा मेमो वार्ड ब्वाय के द्वारा अस्पताल चौकी भेजे जाने पर अस्पताल चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी।
इधर इस घटना से बेखबर कोतवाली पुलिस को जब उपोक्त मामले की खबर मिली तो वह भी चौकन्न हो गई और मामले में गंभीरता से विवेचना शुरू कर दी गई है। मृतका के पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में और भी तथ्यात्मक खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल यह मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह पुलिस जांच का विषय है। जिसे पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान उजागर किये जाने की बात कही जा रही है।