सडक सुरक्षा अभियान, तीन दिनों में 500 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 2 जनवरी। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस वर्ष 31 दिसंबर 23 एवं 1 जनवरी 24 के आगमन के दौरान ऐसी यातायात व्यवस्था जिलेवासियों को देने के लिए रणनीति बनाई कि तीन दिनों के अंदर 500 के लगभग वाहन चालकों पर कार्रवाई मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत की गई।
यह कार्रवाई एसपी के मार्गदर्शन तथा यातायात थाना प्रभारी गोवर्धन मांझी के निर्देशन व एएसआई मनोज राठौर के मॉनिटरिंग में एएसआई क्रमशरू घनश्याम सिंह राजपूत, तरूण जायसवाल एवं ट्रैफिक के प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों द्वारा की गई। जिसके अनुसार तीन दिनों के अंदर 500 वाहन चालकों पर मोव्ही एक्ट के तहत एक ओर जहां कार्रवाई की गई वहीं दूसरी ओर स्टंटबाज बाइकर्स को भी सख्त चेतावनी दी गई। जिसके कारण जिले में जनवरी माह 24 के पहले पखवाड़े में शुरू होने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान से पहले ही स्टंटबाज बाइकर्सों में हडकंप मच गई है और गाड़ी जब्ती होने के भय से काफी सोच समझकर सडक पर ऐसे चालक अपने वाहन का प्रचालन कर रहे हैं। लोग बाग का कहना है कि अगर इसी तरह की कड़ाई पहले बरती गई होती तो काफी लोगों को भीषण हादसे का शिकार नहीं होना पड़ता।