प्रांतीय महासम्मेलन में 109 पेंशनरों का किया गया सम्मान

कोरबा 01 जनवरी। प्रांतीय महासम्मेलन व पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन जशपुर जिला के पत्थलगांव में शनिवार को धूमधाम से किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि गोमती साय विधायक पत्थलगांव रहीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. डीपी मनहर एवं विशिष्ट अतिथि रतनलाल कैवर्त्य रहे।

सर्वप्रथम मां अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक गोमती साय ने 80 वर्ष से अधिक आयु के 109 पेंशनरों को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष डीपी मनहर, प्रांतीय महासिचव रतनलाल कैवर्त्य, डीआर यादव अध्यक्ष पत्थलगांव, नारायण प्रसाद यादव, जेआर यादव, एनपीके सिन्हा ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम विधायक गोमती साय को सौंपा। मुख्य अतिथि साय ने अपने उद्बोधन में पेंशनरों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्थलगांव में पेंशनरों के लिए पेंशन भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित कर बनाने का आश्वासन दिया। समारोह में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के आरके शर्मा अध्यक्ष, आरके वर्मा सचिव, नंदराम वावीशटाले, गोपाल प्रजापति, एसएस तोमर कोषाध्यक्ष, जीआर निर्मलकर, सीपीएस चंदेल, प्यारेलाल चौहान, सीताराम कंवर, पुखराम लहरे, प्रदीप जायसवाल आदि सम्मिलित हुए।

Spread the word