परिवहन विभााग ने की दस बसों पर पेनाल्टी की कार्रवाई, एक जब्त
कोरबा 31 दिसम्बर। फिटनेस जांच कराए बगैर चल रहे दस बसों पर पेनाल्टी के साथ बिना परमिट के संचालित हो रहे एक बस को परिवहन विभाग के उड़न दस्ता की टीम ने शनिवार को जब्त कर लिया है। शहर के नया बस स्टैंड में की गई इस कार्रवाई से बस मालिकों में हड़कंप मच गया है।
परिवहन नियमों की अवहेलना करते हुए संचालित होने वाले यात्री बसों पर नकेल कसने के लिए जिला परिवहन विभााग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को औचक निरीक्षण के लिए परिवहन विभाग के निरीक्षक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसमी उतार चढ़ाव के बीच कोहरे की वजह से आगे पीछे चलने वाले कई बार टकरा जाते हैं। ऐसे में अगर वाहनों में रेडियम पट्टी लगी होगी तो प्रकाश में सामने की स्थिति आसानी से नजर आ सकती है। परिवहन नियम का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जा रही हैँ। बताना होगा कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर से बस की टक्कर की घटना में 13 लोगों के जिंदा जलने से कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही वाहनों से जुड़ी खामियों को देखने पर रखने और कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। अक्सर ऐसा होता है जब किसी इलाके में गंभीर किस्म की घटना होती है तब संबंधित विभाग की नींद टूटती है और वह कार्रवाई में जुटता है। परिवहन विभाग के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को लेकर कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है।
कोरबा के डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड में परिवहन विभाग की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ उन वाहनों की तलाश की जो फिटनेस नियम का पालन नहीं कर रहे थे। ठंड के मौसम में कोहरा के कारण होने वाली घटनाओं को ध्यान रखते हुए वाहनों पर अनिवार्य रूप से सामने और पीछे रेडियम पट्टी लगाने पर जोर दिया जा रहा है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत एक वाहन जप्त किया गया है जबकि आठ पर कार्रवाई की गई है। हमने मौके पर ही रेडियम लगाने का प्रबंध भी किया है।
इससे पहले कोरबा जिले में पुलिस के द्वारा लोगों की शिकायत पर बोगस परमिट से संचालित हो रहे इंटर स्टेट रूट के वाहनों पर कार्रवाई की गई है । उस समय इस बात की पुष्टि हुई थी कि कोरबा से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाले यात्री वाहन कट परमिट के सहारे मोटी कमाई कर रहे हैं। जिनके पास परिवहन विभाग का परमिट नहीं है वे भी आसानी से अपने वाहनों का संचालन कर रहे हैं। कोरबा से उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के विभिन्न शहरों के लिए बसें चल रही हैं। परिवहन विभाग गंभीरता के साथ न बसों की जांच की जाए तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है। बहरहाल शनिवार को की गई कार्रवाई के बाद व्यवस्था में सुधार की संभावना बनी है।