कोरबा में देर रात मिले 66 नए संक्रमित..आज कुल संख्या हुई 79

चिकित्सक, वन कर्मी, रेल कर्मियों, एसईसीएल, सीएसईबी, एनटीपीसी कर्मचारियों सहित 79 संक्रमित मिले

कोरबा 14 सितंबर। कोरबा जिले में सोमवार को देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट में कुल 79 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें वह 13 लोग भी शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट शाम तक मिली थी। आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 साल से लेकर 75 साल तक की उम्र के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। आज मिले नए संक्रमितों में एसईसीएल मेन हॉस्पिटल से दो, ओमपुर राजगामार से दो, आरा मशीन मोहल्ला से एक, जेपी कॉलोनी, खरमोरा से एक-एक, फॉरेस्ट कॉलोनी सीतामढ़ी से एक, एनटीपीसी टाउनशिप, जमनिपाली, शिवाजी नगर, ओम फ्लैट रामपुर, सीएमएचओ कार्यालय से एक-एक, इंदिरा विहार आवासीय कॉलोनी टीपी नगर में एक ही परिवार से 3 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। एमपी नगर, नर्मदा बिहार, एनटीपीसी अन्नपूर्णा बिहार, एचटीपीएस कॉलोनी, पौड़ी बहार, पोड़ी उपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। नगर निगम दर्री से दो लोग पॉजिटिव आए हैं। नीलगिरी बस्ती, रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा से एक महिला कर्मी, सीतामढ़ी रेलवे कॉलोनी से दो, कुसमुंडा, मानिकपुर, एसईसीएल कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी, बजरंग चौक बुधवारी, एमपी नगर कोरबा, एमडी कॉलोनी दीपका, दीपका कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 5 से 5 लोग संक्रमित मिले हैं। वार्ड 10 कटघोरा, ग्राम लखनपुर, बांकी मोंगरा, कटाई नार, करतला, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, बाँधाखार वार्ड नंबर 7, अखरा पाली वार्ड नंबर 1, पौड़ीबहार में एक जनरल स्टोर का संचालक, ग्राम पहंदा, पथरीपारा कोरबा, शिवाजी नगर, 15 ब्लॉक टीपी नगर, ग्राम बेन्दरकोना वार्ड 14, बुधवारी वार्ड 21, बालको आवासीय कॉलोनी, आजाद नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, पुरानी बस्ती कोरबा, ग्राम रतिजा, ग्राम नोन बिर्रा, कोरबी से संक्रमित मिले हैं। इन सभी की संपर्क हिस्ट्री पता करने के साथ ही कोविड हास्पिटल भेजने और होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें

Spread the word