देवमट्टी व चिकनीपारा में हाथियों के दल ने फिर रौंदी फसल

कोरबा 25 दिसम्बर। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज में हाथियों ने बीती रात एक बार फिर उत्पात मचाते हुए लगभग एक दर्जन ग्रामीणों की फसल देवमट्टी व चिकनीपाली गांव में रौंद दिया। 32 हाथियों का दल क्षेत्र में घूम रहा है।

बताया जाता है कि हाथियों का यह दल कल शाम होते ही जंगल से निकला और बीच का रास्ता तय करते हुए देवमट्टी व चिकनीपारा में खेतों में पहुंचकर बारी-बारी से एक दर्जन किसानों की अरहर फसल रौंद दी। हाथियों द्वारा बड़ी मात्रा में फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के रात में क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी वन विभाग को मिलने के बाद उसका अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और खेतों में उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेड़ा। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। आज सुबह होने पर वन अमला द्वारा नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की गई जिसे क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों को दिया जाएगा। पसान रेंज के ही बनिया गांव में भी हाथियों का दल विचरणकर रहे है। इन हाथियों ने भी बीती रात उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणों के फसल रौंदे हैं जबकि एक लोनर हाथी कापानवापारा के जंगल में घूम रहा है। लोनर हाथी फिलहाल शांत है। यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए इसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

Spread the word