अरहर की खेती को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों का दल
कोरबा 23 दिसम्बर। वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में विचरणरत हाथियों द्वारा उत्पात मचाकर ग्रामीणों के खेतों में लगे अरहर की फसल को तहस-नहस किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल में लगभग 50 हाथियों का दल दो अलग-अलग झुडों में घुम रहा है। एक दल में 32 की संख्या में हाथी हैं, जो डिविजन के पसान रेंज में सक्रिय हैं। हाथियों के इस दल द्वारा देवमट्टी के जंगल में डेरा जमाकर लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। हाथियों का दल दिन में जंगल में विश्राम करता है और शाम होते ही खेतों में पहुंचकर वहां लगे अरहर फसल को नुकसान पहुंचाता है। हाथियों ने बीती रात देवमट्टी तथा चिकनीपारा में उत्पात मचाते हुए लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के अरहर फसल को तहस-नहस कर दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उधर केंदई रेंज के बेलबंधा पहाड़ में भी हाथियों का दल विचरणरत है। इस दल ने भी फसलो को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों द्वारा हाथी समस्या के समाधान की मांग की जा रही है लेकिन अब तक न तो प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही वन विभाग द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।