कलेक्टर से की गई शिकायत

कोरबा 19 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आज कलेक्टर कोरबा से भेंट कर खरीफ फसल का रकबा काटकर धान खरीदी करने की शिकायत की। हालांकि कलेक्टर सौरभ कुमार ने ऐसा कोई भी आदेश जारी करने से इनकार किया और कहा कि पिछले वर्ष किसानों से जितना रकबा का धान की खरीदी की गई थी, वह यथावत है।

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है लेकिन किसानों की शिकायत है कि सहकारी समितियों में किसानों की धान फसल का रकबा काट दिया गया है और काफी कम मात्रा में उनके धान की खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने किसानों की खरीफ फसल के कुल रकबा का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल की निर्धारित मात्रा के अनुपात में खरीदने का वायदा किया है। लेकिन खरीदी केंद्रों में आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण बढ़ी हुई मात्रा में धान की खरीदी नहीं की जा रही है। साथ ही रकबा घटाकर पूर्व से भी कम मात्रा में धान खरीदा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर कोरबा को उन्होंने जानकारी दी है। कलेक्टर ने बताया है कि रकबा कम कर धान खरीदी का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। पिछले वर्ष जितना रकबा का धान खरीदा गया था, इस वर्ष भी खरीदा जाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करने और एकमुश्त भुगतान का वायदा किया है। शीघ्र ही राज्य सरकार आदेश जारी करेगी। किसानों का सम्पूर्ण खरीफ फसल के रकबा का धान खरीदा जाएगा।

Spread the word