केंदई रेंज में हाथियों के दल ने अरहर फसल को किया नुकसान

कोरबा 18 दिसम्बर। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई रेंज के कापानवापारा व बेलबंधा पहाड़ में 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने आमाटिकरा गांव में उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के अरहर फसल को रौंद दिया, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

आमाटिकरा में हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 32 हाथियों का दल बेलबंधा पहाड़ में है जबकि दो हाथी कापानवापारा जंगल में घूम रहे हैं। इन्हीं हाथियों ने आमाटिकरा पहुंचकर खेतों में उत्पात मचाया है। बड़ी संख्या में क्षेत्र में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी करने के साथ ही कापानवापारा व आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों से कहा गया है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों की आमद हुई है और जंगल में लगातार विचरण कर रहे हैं। जिससे खतरा हो सकता है। अतरू इनसे दूरी बनाए रखें।

Spread the word