वन भूमि पर अवैध उत्खनन कर बनाया जा रहा था खेत, जेसीबी जब्त
कोरबा 17 दिसम्बर। जिले के केंदई रेंज अंतर्गत सखोदा परिसर में वन भूमि पर जेसीबी लगाकर अवैध उत्खनन कर खेत बनाया जा रहा था। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार केंदई के वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उनके रेंज अंतर्गत सखोदा परिसर के कम्पाट में क्रमांक पी-329 में एक जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उत्खननकर्ता की मंशा इस भूमि पर अतिक्रमण करने की है। मुखबीर से मिली इस सूचना को वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री दुबे ने गंभीरता से लिया और टीम बनाकर अपने स्टाफ को तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच करने का निर्देश दिया। रेंजर के निर्देश पर पहुंची टीम ने जब मौका मुआयना किया तो वहां एक जेसीबी नाला किनारे खेत बनाता हुआ पाया। स्टाफ द्वारा पूछताछ किये जाने एवं दस्तावेज की मांग करने पर जेसीबी ऑपरेटर द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर वन स्टाफ ने अतिक्रमण का मामला मानते हुए जेसीबी को जब्त कर लिया और अपने साथ कार्यालय परिसर लाने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही भारतीय वन अधिनियम की धारा 331 (1) (ख) के तहत कार्रवाई की गई। जब्त जेसीबी साधारण सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है जो प्रेमनगर के निवासी है। वन विभाग द्वारा मामले में आगे की पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में परिसर रक्षक पंकज खैरवार, प्रितम पुराईन, अशोक श्रीवास एवं नागेंद्र जायसवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई।