एचटीपीपी में औद्योगिक संरक्षा सप्ताह का शुभांरभ
कोरबा 03 दिसम्बर। औद्योगिक हादसों के प्रति प्रोएक्टिव एप्रोच के विकास द्वारा शून्य दुघर्टना के ध्येय लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से इस वर्ष के औद्योगिक संरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अभियंता सह कारखाना अधिभोगी संजय शर्मा के करकमलों से हुआ। संयंत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को औद्यौगिक संरक्षा के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कारखाना प्रबंधक सह अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वय (संचा.ध्संधा.)-एक- पी.के स्वेन, (संचा.ध्संधा)- दो हेमंत सिंह, (टी एंड एस.एस.) एम.के गुप्ता, (नवीनीकरण) पी. भास्कर राव, (एफ.एम.)- सुधीर कुमार पंड्या, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल मौजूद थे ।
मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में 2 से 3 दिसंबर, 1984 की मध्य रात्रि में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनाइड गैस के रिसाव में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इस प्रकार के हादसों की रोकथाम हेतु कार्यस्थल पर सतर्कता एवं संरक्षा के महत्व को दिन प्रतिदिन के कार्यव्यवहार के अहम हिस्से के रूप में आत्मसात किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
औद्योगिक संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दो दिस्म्बर से 8 दिसम्बर के मध्य आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में हसदेव ताप विद्युत गृह के विभिन्न विभागों में कार्यस्थल पर शून्य क्षति लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, नारा प्रतियोगिता, हेजार्ड हंट कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से संयंत्र में नियोजित श्रमिकों एवं कर्मकारों को जागरूक किया जाएगा।