करेंट से हाथी की मौत मामले में उडनदस्ता टीम मौके पर पहुंची
कोरबा 01 दिसम्बर। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के पनगंवा स्थित कंजर पहाड़ में दंतैल हाथी की विद्युत करंट से मौत मामले की जांच के लिए वन विभाग की उच्च स्तरीय उडनदस्ता टीम पसान पहुंच गई है। गुरुवार की शाम पहुंची टीम ने यहां पहुंचते ही पहले पसान रेंजर रामनिवास दहायत से मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
तत्पश्चात् रात्रि विश्राम क रने के बाद सुबह कंजर पहाड़ के लिए रवाना हो गए। वहां करंट प्रवाहित 11केवी तार की चपेट में आने से एक दंतैल हाथी ने दम तोड़ दिया था। दंतैल हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया था। इसकी गूंज मुख्यालय तक हो गई थी। सीसीएफ बिलासपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच उडनदस्ता से कराए जाने की बात कही थी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे। सीसीएफ के निर्देश पर वन विभाग की उडनदस्ता टीम यहां पहुंची है और घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल पर पहुंचकर उडनदस्ता टीम मामले की गहनता से जांच करेगी और उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिस पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
फिलहाल इस मामले में वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बिजली विभाग की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए उसके सब इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। वनमंडल कोरबा के लेमरू रेंज अंतर्गत राफ्ता गांव में 26 हाथियों के दल ने डेरा डाल दिया है। हाथियों का यह दल कुदमुरा परिक्षेत्र से बुधवार की आधी रात को पहुंचा था। पहले दिन 10 ग्रामीणों की फसल को रौंदने के साथ ही बस्ती में घुसने की कोशिश की थी मगर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दे दिए जाने पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेड़ दिया था। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल में जाकर डेरा डाल दिया। हाथियों के दल ने यहां दिन भर विश्राम करने के बाद बीती रात जंगल से निकलकर उत्पात मचाया और फसलों को एक बार फिर रौंद दिया।
सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। उधर कुदमुरा रेंज के गुरमा में मौजूद 11 हाथी बीती रात आगे बढ़कर श्यांग बिट के चिरहुट गांव पहुंच गए हैं। हाथियों ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में दो किसानों की फसल को तहस-नहस कर दिया है।