बालको टाउनशिप अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

कोरबा 29 नवम्बर। कोरबा जिलान्तर्गत बालको टाउनशिप अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्ट-2 के सम्बद्ध महाप्रबंधक मनोज कुमार रमैया, विशिष्ट अतिथि चंदन शर्मा, विशिष्ट अतिथि कपिल चन्द्राकर, उत्तम शर्मा, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, रविंद्र यादव (सचिव), मीनेश्वर पेगू (सहसचिव), महेंद्र चंद्रा (कोषाध्यक्ष), राम गोविंद बरेठ (सदस्य), मनेन्द्र कुरें (सदस्य), सीमा डहरिया (सदस्य), बिमला माकों (सदस्य), प्राचार्या नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात नई भवन का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।

मंच पर आसीन अतिथि का श्रीफल साल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया। तदोपरांत दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। बच्चों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, प्राचार्या नीलम सिंह ने शिक्षा के महत्व एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक रिपोर्ट (प्रतिवेदन) की जानकारी दी, उसके बाद नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का मनमोहक प्रस्तुतीकरण को देखकर पालक मंत्र मुग्ध हो गए।

तत्पश्चात् शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव द्वारा विशेष जानकारी दी गई, अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट खेल पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के 10वीं एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए, मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा एवं खेलकूद के महत्व को समझाया। अंत में जन गण मन (राष्ट्रगान) गाकर वार्षिक उत्सव का समापन किया गया।

Spread the word