कोरबा 27 नवम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की कारस्तानी के कारण खासतौर पर कोरबा क्षेत्र के नागरिकों को रेल सेवाओं का लाभ ठीक तरीके से नहीं मिल पा रहा है। एक बार फिर यहां से चलने वाली यात्री गाडियों की चाल बिगड़ गई है। इस चक्कर में विभिन्न मार्गों पर सफर करने वाला वर्ग हलाकान हो गया है।

सुबह 11.20 को कोरबा से अमृतसर के लिए रवाना होने वाली एक्सप्रेस अपने समय से 2-3 घंटे विलंब से आ रही है। ऐसे में जाने के दौरान भी यहीं मुश्किले पेश आ रही है। नगर सहित आसपास के क्षेत्र से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अनावश्यक काफी समय जाया करना पड़ रहा है। इससे उनके दूसरे जरूरी काम बाधित हो रहे है और अगले कार्यक्रमों का शैड्यूल भी गड़बड़ा रहा है। बताया गया कि रेलवे ने कोरबा से कर्नाटक के यशवंतपुर के बीच चलने वाली वेनगंगा एक्सप्रेस को अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत को जोडने के लिए यह ट्रेन अच्छा जरिया बनी हुई है। जिसका संचालन निरस्त करने से कर्नाटक में पढ़ाई कर रहे सैकड़ों छात्रों समेत कामकाजी वर्ग व अन्य लोगों को आवाजाही में परेशानी पेश आ रही है। शिकायत यह है कि शिवनाथ की समय-सारणी को लेकर भी समस्याएं बनी हुई है। लगातार रेल मंत्रालय से लेकर अधिकारियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के बावजूद इस पर सकारात्मक रवैय्या नहीं अपनाया जा रहा है।

Spread the word