फिटनेस जांच के लिए भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग, बढ़ी लोगों की परेशानी


कोरबा 21 नवम्बर। कोरबा शहर में जिला परिवहन विभाग के कार्यालय के सामने तहसील रोड पर भारी वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग कराई जा रही है। बताता जा रहा हैं की ऐसा फिटनेस जांच के लिए भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग हो रही हैं।

ड्राइविंग टेस्ट व फिटनेस जांच के लिए विभागीय मैदान नहीं होने के कारण कार्यालय के सामने ही रोड पर भारी वाहनों को खड़े कराए जा रहे हैं। जिसके कारण स्थल में सुबह से शाम तक भारी वाहनों की लंबी कतारे लगी रहती हैं। रोड का आधे से ज्यादा हिस्सा भारी वाहनों से घिर जाता है बाकी बचे हिस्से पर दूसरे वाहनों व राहगीरों की आवाजाही हो रही हैं। इसलिए तहसील से लेकर परिवहन विभाग के कार्यालय तक रोड पर हर समय जाम लगा रहता है। राहगीर बड़ी मुश्किल से आवाजाही कर पाते हैं। तहसील के आसपास दो बड़े निजी स्कूल भी स्थित हैं। दोपहर में दोनों स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर जा रहे परिजन बेतरतीब खड़े भारी वाहनों के कारण परेशान होते हैं।

Spread the word