क्षतिग्रस्त वैगनों को हटाने का काम शुरू

कोरबा 20 नवम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत एसईसीएल क जूनाडीह साइडिंग पर हुए घटनाक्रम में मालगाड़ी के 4 वैगन डी-रेल होने के साथ क्षतिग्रस्त हो गए। मेकेनिकल डिपार्टमेंट की टीम संसाधन के साथ यहां पहुंची। ट्रैक से उतरे वैगन को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

दीपका क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई थी जहां मालगाड़ी के 4 वैगन ट्रैक से उतर गए थे। इस वजह से संबंधित लाइन पर कई घंटे आवाजाही बाधित रही और कोल ट्रांसपोर्टेशन थमा रहा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि जिस ट्रैक पर घटना हुई उसके आसपास कोल डस्ट जमा होना इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। नियमित रूप से मौके पर सफाई करने की व्यवस्था कराई गई है और संबंधित कर्मियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। समयबद्ध कार्यक्रम नहीं करने के नतीजन जूनाडीह साइडिंग में काफी हिस्से में ट्रैक के इर्द-गिर्द बड़ी मात्रा में कोल डस्ट की मौजूदगी कायम है। बताया गया कि इस तरह की परिस्थितियों के कारण मालगाड़ी को चलने में असुविधा होती है और स्लरी व डस्ट के संपर्क में आने के साथ मालगाड़ी के पहिए अपनी वास्तविक जगह से डि-लोकेट हो जाते हैं। मालगाड़ी के चार डिब्बों के ट्रैक से उतरने के पीछे इसी प्रकार के हालात जिम्मेदार रहे। घटना के बारे में लोको पायलट के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके साथ आगे जानकारी भिजवाई गई। वक्त की नजाकत को समझते हुए आनन-फानन में मेकेनिकल टीम को संसाधन के साथ जूनाडीह भेजा गया जिसमें प्राथमिक कार्रवाई करते हुए ट्रैक से उतरे वैगनों को वापस पटरी पर लाने की प्रक्रिया तेज की। कहा गया कि अगले कुछ घंटों में इस काम को पूरा लिया जाएगा और स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी।

Spread the word