उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने निदेशक ने किया खदान का निरीक्षण
कोरबा 16 नवम्बर। एसईसीएल की कोयला खदानों के दम पर एसईसीएल का सालाना टारगेट पूरा होना है। 197 मिलियन टन कोयला उत्पादन और डिस्पैच टारगेट में से 80 फीसदी से अधिक कोयला जिले की खदानों से निकाला जाना है। जिसे लेकर अधिकारी लगातार खदानों का जायजा ले रहे हैं।
इस कड़ी में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना एसएन कापरी ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट व सरईपाली ओपनकास्ट का निरीक्षण किया। एसईसीएल गेवरा खदान वित्तीय वर्ष के आठ महीनों में बेहतर प्रदर्शन के साथ कंपनी की सर्वाधिक उत्पादन और डिस्पैच करने वाली माइंस है। गत वित्तीय वर्ष में भी गेवरा ने दमदार प्रदर्शन किया था। आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती है। खदान से कोयला उत्पादन और डिस्पैच में गति लाने सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा दौरा कर चुके हैं। अब उसके बाद निदेशक तकनीकी एसएन कापरी ने भी मेगा परियोजना का जायजा लिया है।