वीडियो अवलोकन टीम के कार्यालयीन कार्यों हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की गई तैनाती

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश

कोरबा 16 अक्टूबर 2023. जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर वीडियो अवलोकन टीम के कार्यालयीन कार्यों हेतु कर्मचारियों की ड्युटी लगाई है तथा संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे टीम की नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे, डिप्टी कलेक्टर कोरबा एवं वीडियोग्राफी शाखा के अधीनस्थ अपना कार्य संपादन करें। जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर हेतु श्री मनीष कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के साथ श्री अरूण दुबे, सहायक ग्रेड-2, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा एवं श्री जी.आर. देवांगन, सहायक ग्रेड-2 परियोजना प्रशासन आदिवासी विकास कोरबा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21 कोरबा हेतु श्री पियाधन पैंकरा, सहायक प्राध्यापक श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड कोरबा के साथ श्री नरेन्द्र भारद्वाज, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं श्री हरिप्रसाद बंजारे सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा हेतु श्री प्रकाश साहू, सहायक प्राध्यापक मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय कोरबा के साथ श्री सुखसागर प्रसाद दरवेश, लेखापाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा तथा श्री सोमेश्वर सिंह सहायक ग्रेड-2 कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-23 पाली-तानाखार हेतु श्री रमेश कुुमार मौर्य सहायक प्राध्यापक शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा के साथ श्री गोपेश कुमार साहू सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य अभियंता सीएसईबी पश्चिम तथा श्री राम प्रसाद ढीमर सहायक ग्रेड-2 कार्यपालन अभियंता (वितरण ग्रामीण) सीएसईबी कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Spread the word