रोजगार पाने की बेहतर तैयारी के लिए युवाओं को विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स की दी गई ट्रेनिंग

4 सेशन में आयोजित वर्कशाप में जिले के युवाओं ने रोजगार में मददगार कौशल और सॉफ्ट स्किल के विभिन्न तरीकों के बारे में जाना विस्तार से

कलेक्टर श्री छिकारा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय पीजी कॉलेज में वर्कशॉप के समापन सेशन में हुए शामिल

विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स बेहतर करने के टिप्स देकर किया प्रोत्साहित

गरियाबंद 28 सितंबर 2023। जिले के युवाओं को रोजगार पाने में मददगार कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देने के लिए 4 सेशन में रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का आयोजन शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में किया गया। वर्कशॉप के 4 सेशन 5, 12, 15 और 27 सितंबर को आयोजित किया गया। वर्कशॉप में विद्यार्थियों को रोजगार की बेहतर तैयारी के लिए रिज्यूम बनाने के तरीके, लेखन शैली बेहतर करने एवं इंटरव्यू में बेहतर प्रस्तुतीकरण के विभिन्न तरीके बताए गए। विद्यार्थियों ने चारों सेशन में मौजूद होकर बड़ी तन्मयता और उत्सुकता के साथ वर्कशॉप में बताए गए बातों को सिखा। वर्कशॉप के आखिरी सेशन में आज कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने शामिल होकर विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स बेहतर करने के टिप्स दिए। साथ ही वर्कशॉप पूर्ण करने पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से 4 सेशन में आयोजित वर्कशॉप में सीखें बातों का फीडबैक लिया। छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ कलेक्टर के साथ वार्तालाप किया। विद्यार्थियों ने वर्कशॉप में सिखाए गए स्किल को बेहतर रोजगार प्राप्त करने में उपयोगी बताया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल्स बेहतर करके अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त करने के गुण बता कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके तलवारे, एपीओ लाईवलीहुड कॉलेज श्रीमती सृष्टि शर्मा मौजूद रहे। 4 सेशन में आयोजित वर्कशॉप में पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन और ट्रेनर सुश्री मोनिका ने क्लास लेकर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सॉफ्ट स्किल के गुर सिखाए।

रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार में सहायक बोलने, ज्ञान एवं व्यवहार के अच्छे और सहयोगी गुणों के बारे में बताया गया। साथ ही इस प्रकार के स्किल के विकास से बेहतर रोजगार पाने की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने वर्कशॉप में शामिल होकर युवाओं को करियर निर्माण और आसानी से रोजगार पाने में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजगार में मददगार कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करने के टिप्स दिए। वर्कशॉप में रोजगार में मददगार स्किल तथा 21वीं सदी के प्रोफेशनल में रोजगार पाने के लिए होने वाले जरूरी गुना की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही युवाओं को करियर विकास और लक्ष्य निर्धारण के बारे में भी बताया गया। वर्कशॉप में वर्बल, नॉन वर्बल संचार के तरीकों के बारे में युवाओं को बताया गया। जिससे यह गुण उनके रोजगार पाने में सहायक साबित होंगे। वर्कशॉप में कार्य स्थल पर बेहतर संचार बनाए रखने और टीमवर्क के रूप में भी अच्छे कार्य करने के गुण सिखाए गए। साथ ही विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण के साथ कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Spread the word