कोरबा क्षेत्र में श्रमिक संघ एटक रही नंबर वन

कोरबा 24 सितंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड एसईसीएल में श्रमिक संघ की सदस्यता का सत्यापन चेक आफ सिस्टम किया गया। इसके साथ ही प्रबंधन ने सूची जारी कर दी। इसमें एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में एटक ने 2180 सदस्यों के साथ प्रथम हासिल किया।

कोयला कर्मियों का प्रतिनिधित्व पांच श्रमिक संघ एटक, बीएमएस, एचएमएस, इंटक व सीटू श्रमिक संघ करते हैं। इनमें सीटू द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सदस्य बनाए जाते हैं और स्वयं रसीद देकर शुल्क लिया जाता है। जबकि शेष चार यूनियन अपने सदस्यों की सूची प्रबंधन को सौंपता है, ताकि कर्मियो के खाते से राशि काट कर उनके खाते में जमा करे। राशि काटने से पहले प्रबंधन द्वारा कर्मियों से प्रत्यक्ष चर्चा कर उनकी राय ली जाती है कि वह किस संगठन से जुड़े हुए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सूची जारी कर राशि काटने का आदेश जारी किया जाता है। एटक के वरिष्ठ नेता दीपेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में हुए सदस्यता सत्यापन पर एटक पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के सहयोग से ही संगठन इस मुकाम पर पहुंचा है। कर्मचारीहित में कार्य करने की वजह से कर्मियों का विश्वास संगठन के प्रति बढ़ा है।

दूसरे स्थान पर रहा एसईकेएमसी:-एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के कई खदान क्षेत्र में सदस्यता में सबसे आगे रहने के बाद भी साऊथ इस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस ;एसईकेएमसीद्ध को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कुछ खदान में सदस्यता पिछडऩे का खामियाजा संगठन को उठाना पड़ा। कुल 1888 सदस्यों का साथ संगठन को मिला।

किस संगठन के कितने सदस्य:-एटक-2180, एसईकेएमसी-1888, एचएमएस-1565, बीएमएस.-1344,।

Spread the word