ट्रक चालक ने विद्युत तारों को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा 19 सितंबर। ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा विहार में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक ट्रक विद्युत तारों को क्षतिग्रस्त करते हुए रिहायशी इलाके में घुस आया । दरअसल प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सद्भावना भवन वाली गली में आवासीय परिसर के मध्य गणेश इंटरप्राइजेस का गोदाम है जहां आये दिन भारी भरकम वाहनों से माल लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है ।
इस क्षेत्र में घरों को सप्लाई किये जाने वाले विद्युत तार काफी नीचे तक लटकते रहते हैं । जब यहां कोई ट्रक अनलोडिंग के लिए आता है तो विद्युत तार अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं । सोमवार की सुबह भी जब एक ट्रक इस गली में आया तो पूरे गली में भारी आवाज के साथ शार्ट सर्किट हो गया और बत्ती गुल हो गयी । स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे आवाज सुनकर अपने अपने घरों से बाहर आये तो देखा कि एक ट्रक तारों को क्षतिग्रस्त कर चुका था जो कि गणेश इंटरप्राइजेस के गोदाम में आया हुआ था । जब उसके संचालक को दूरभाष पर सूचना दी गयी तो उसने लापरवाही पूर्वक कह दिया कि देखता हूँ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग कई बार पुलिस कंप्लेंट भी कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बार-बार शार्ट सर्किट होने से उनका काफी नुकसान हुआ है । अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से गोदाम संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे ।