कोरबा 18 सितंबर। महाराणा प्रताप नगर के सामुदायिक भवन में प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ ने हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया। पार्षद आशा जायसवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी।

कार्यक्रम में समाज की 250 महिलाओं की उपस्थिति रहीं। समाज की प्रबंधकारिणी और वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। श्रीमती शशि थामी ने समाज की ओर से सुहागीन महिलाओं को परंपरागत तरीके से तीज पर्व की भेंट की रूप में पोते माला दी गई। मनमोहक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत संगीत प्रतियोगिता हुई। म्यूजिकल कुर्सी दौड़ भी यहां पर रखी गई जिसमें बुद्धिमता का परिचय दिया गया। महिलाओं में भारती गुरुंग, शीतल और नेहा विजेता रहीं, जबकि बालिका वर्ग में प्राची सोनी, मानसी गुरुंग व सीता को विजेता का स्थान मिला। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम के बाद महिलाओं को न्यूट्रीशियन फूड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मीना पुरी और माया ने किया। ललिता सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पारा नेवार, जगन लाल, श्याम नेवार, मीन बहादुर, अर्जुन कुमार, के बी गौतमे, कमल बहादुर सोनी, निर्मला सोनी, शंकर पुरी, नीलू सुब्बा, चित्र बहादुर, भीम सोनी सहित काफी सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Spread the word