प्रधानमंत्री की सभा 14 को रायगढ़ में, जिले से बल रवाना
कोरबा 10 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 सितंबर को रायगढ़ के आड़ोतराई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम के दौरान कोरबा से एएसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व 90 सदस्यीय पुलिस बल आज रायगढ़ के लिए रवाना हुआ। यह बल सभा कार्यक्रम तक वहीं शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से डटे रहेगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा रायगढ़ जिले में आगामी 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल सरहदी जिलों से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा के एएसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कटघोरा एसडीओपी प्रशांत ठाकुर, दर्री सीएसपी राबिशन गुडिय़ा के अलावा सिटी कोतवाली कोरबा टीआई रूपक शर्मा, पाली टीआई अभिनव पाल सिंह, सिविल लाईन टीआई नितिन उपाध्याय, उरगा टीआई युवराज तिवारी तथा रक्षित केन्द्र में पदस्थ टीआई मनीष नागर, रायगढ़ भेजे जा रहे है। बताया जाता है कि इनके अलावा जिला बल से दादु रैय्या सिंह, श्री खांडेकर एवं नवल साय समेत सात उपनिरीक्षक तथा अश्वनीनिरंकारी, खगेश राठौर समेत 12 सहायक उपनिरीक्षक रायगढ़ के लिए रवाना किये गए। वहीं इसी क्रम में यातायात थाने से एएसआई तरूण जायसवाल, ईश्वरी लहरे, संजय नायक, प्रधान आरक्षक साहेब खटकर, पवन सिंह, संतोष सिंह व आठ आरक्षक भी रवाना हुए। यह बल पूरे कार्यक्रम तक वहां अपनी सेवाएं देते रहेगा।