कोयलांचल वासियों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाने की मांग: जदयू

समस्या के समाधान के लिए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को लिखा पत्र

कोरबा 08 सितम्बर। जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने रामपुर विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पत्र लिखकर एसईसीएल दीपका, गेवरा क्षेत्र में निवासरत कोयलांचल वासियों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

श्री कंवर को लिखे पत्र में जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कहा है कि दीपका में निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों के चलते एवं प्रशासन की सांठगांठ से गौरव पथ पर अवैध रूप से कोयला परिवहन अनवरत हो रहा है जिसके कारण कोयलांचल वासियों का जीवन नारकीय हो गया है। कोयला परिवहन के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। यहां के निवासी समस्या से बेहद परेशान हैं। स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।आप जैसे जनप्रतिनिधि दीपका में चाहिए। अत: आग्रह है कि जिस तरह आपने सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में अवैध कोयला साइडिंग का विरोध किया और इसे बंद कराया उसी तरह दीपका क्षेत्र में आंदोलन चलाकर गौरव पथ पर अवैध रूप से जारी कोयला परिवहन जो वर्ष 2008 से चल रहा है उसे बंद करवा कर कोयलांचल वासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाएं। पूरा क्षेत्र आभारी रहेगा। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Spread the word