पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से आखिरकार कांग्रेस का चेहरा होगा कौन

गुरुमाता दुर्गेश्वरी और कुंवर राजवर्धन को टिकट की आस

कोरबा 04 सितम्बर। जिले के पाली-तानाखार विधानसभा से आखिरकार कांग्रेस का चेहरा कौन होगा विधायक प्रत्याशी के लिए, यह सवाल लगातार लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। मौजूदा विधायक मोहितराम केरकेट्टा को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी टिकट पक्की है लेकिन कई स्तर पर प्रतिद्वंद्वियों ने अलग-अलग कारणों से शिकायत भी की है और अपनी तैयारी भी जारी रखी है। इन सबके बीच जनपद अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिदार के भोजली वाले पोस्टर राजधानी में देखे जाने से अटकलें लगाई जा रही है कि तैयारी भीतर ही भीतर हो रही है।

कारण बताया जा रहा है कि दुर्गेश्वरी जनपद अध्यक्ष पाली के पद पर काबिज हैं। समाज में उनकी मान्यता गुरु माता के रूप में बनी हुई है। क्षेत्र में इस नाते उनकी पैठ है। अचानक इस बार भोजली पर्व के दौरान लोगों ने रायपुर में उनके फ्लैक्स काफी संख्या में देखे तो एकाएक दिमाग चकराया कि आखिर क्या यह कवायद विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर है। जानकार बताते हैं कि दुर्गेश्वरी जनपद अध्यक्ष तो हैं लेकिन लोगों से प्रत्यक्ष और प्रभावी संवाद के मामले में मजबूत नहीं हैं। ऐसे में चुनाव को फेस करना आसान बात नहीं होगी। दूसरी ओर पाली तानाखार विधानसभा से प्रभावी दावेदार के रूप में पूर्ववर्ती छुरी जमींदारी के कुंवर राजवर्धन सिंह तंवर भी सामने आ रहे हैं। उनका वर्चस्व विधानसभा क्षेत्र के बहुत बड़े हिस्से में तब से कायम है जब उनके परिवार के लोगों का सीधा संपर्क इलाके में हुआ करता था। सामाजिक और राजनीतिक कारणों से उनकी पैठ कायम है। आर्थिक रूप से सक्षम होना भी उनके लिए सकारात्मक रूप से मायने रखता है। इनके अलावा कुछ और लोग इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के लिए दावेदारी करने में लगे हुए हैं। लोगों के अपने-अपने तर्क हैं लेकिन प्रत्याशी वही होगा जिसे उपर से आशीर्वाद प्राप्त होगा।

Spread the word