विद्युत ठेका कर्मी समायोजन नहीं करने पर 25 को करेंगे काम बंद
कोरबा 23 अगस्त। विद्युत कंपनी में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने विभाग में समायोजन को लेकर 25 अगस्त को काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मियों ने कहा है कि समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन कर पूरी तरह काम बंद किया जाएगा।
विद्युत कंपनी के अंतर्गत वितरण, उत्पादन व पारेषण ट्रांसमिशन में कई कार्य ठेका पद्धति से संचालित किए जा रहे हैं। इन ठेकेदारों के अधीन के काफी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं। जो संयंत्र के अंदर, सहायक सब स्टेशन आपरेटर, फ्यूज आफ काल, एई मेंटनेंस, कंप्यूटर आपरेटर, ड्राइवर, गार्ड व चपरासी जैसे पद पर कार्यरत हैं। इन कर्मियों का कहना है कि पहले भी धरना प्रदर्शन और एक दिवसीय कामबंद हड़ताल के माध्यम से अपनी एक सूत्रीय मांग विभाग में समायोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद ऊर्जा विभाग के मंत्री से भी चर्चा हुई, बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। इसकी वजह से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल के लिए विवश है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन अनियमित कर्मचारियों के लिए घोषणा होने वाली थी। इस दौरान विभाग में समायोजन को लेकर इन ठेका कर्मचारियो ने मांग रखी थी। साथ ही कहा था कि मांग पूरी नहीं होने के शर्त पर 25 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए विभिन्न विभागों में लेटर भेजकर अनुमति ले ली गई है। इन कर्मियों का कहना है कि आपातकालीन काम के अंतर्गत आते है और उन्हें कभी भी काम में बुला लिया जाता है। 12 से 15 घंटे ड्यूटी कराया जाता है। इसके बावजूद सिर्फ सात से आठ हजार रूपये वेतन दिया जाता है। इससे न घर का खर्चा चल पाता है, न अपने परिवार का भरण पोषण हो पाता। वेतन भी दो से छह माह में भुगतान हो रहा है। उनका ईपीएफ व ईएसआइसी भी उचित ढंग से जमा नहीं किया जा रहा है। छोटी सी गलती होने पर ठेकेदार काम से निकाल देते है, या दूसरे जिले में ट्रांसफर कर देते है।