ग्राम रेकी में मतांतरण किए जाने को लेकर सनातन संघर्ष समिति ने किया विरोध

कोरबा 21 अगस्त। हिंदू बाहुल्य क्षेत्र ग्राम रेकी के एक घर में रविवार को कुछ भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला कर मतांतरण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व सनातन संघर्ष समिति के सदस्य पहुंचकर विरोध करने लगे। समिति के सदस्यों ने मतांतरण कराने वालों को हरदीबाजार पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग की है।

मतांतरण को लेकर मिशनरियों की सक्रियता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है। मामले को लेकर आए दिन लोगों में आक्रोश की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे ही घटना ग्राम रेकी में रविवार को देखने को मिली। चर्च से पहुंचे पादरी व पास्टर मतांतरण कराने के उद्देश्य से एक घर धार्मिक प्रक्रिया को पूरी करा रहे थे। यह कार्य सनातन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को नागवार गुजरा। समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण इसका विरोध करने लगे। समिति के सदस्यों का कहना था कि मतांतरण के नाम पर पादरी और पास्टर क्षेत्र में सांप्रदायिक अलगाव उत्पन्न कर रहेे हैं। सदस्यों ने दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Spread the word