प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने विश्व सद्भावना भवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
कोरबा 15 अगस्त। कोरबा अंचल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विश्व सद्भावना भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूक्मणी व संस्था के सभी भाई-बहनो द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
ध्वजारोहण के पूर्व राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात् ब्रह्माकुमारी रूक्मणी दीदी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और कहा कि ष्भारत स्वतंत्र देश है परंतु आज का मानव कही न कही अपने ही मन का गुलाम होता जा रहा है। बुराईयो मेंए दुव्यवहार में वो फँसता चला जा रहा है। इसमें भारत ही नहीं सारा विश्व नकरात्मकता की सोच की तरफ बढ़ता जा रहा है। इससे हमें आजाद होने की अत्यंत आवश्यकता है और इस अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला शक्ति स्वयं परमपिता परमात्मा है जिनकी श्रीमत से न कि बुराईयो से दूर बल्कि सद्गुणों को धारण जीवन को श्रेष्ठ बनाने की शक्ति भी मिलती है। इस अवसर पर डॉ के सी देबनाथ, कमल कर्माकर तथा डॉ. एस सब्बरवाल उपस्थित थे।