4.3 तीव्रता के भूकंप ने डराया लोगों को
कोरबा 13 अगस्त। रविवार को सुबह जिले के पसान क्षेत्र में जमीन में हलचल होने की घटना ने ग्रामीणों को बूरी तरह से डरा दिया। लोगों के मुताबिक यह भुकम्प ही था। इसे 5-7 सेंकड तक महसूस किया गया। दावा किया जा रहा है कि इसके असर से कुछ मकानों में दरारे आई है लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
सीमावर्ती गौरेला पेण्ड्रा जिले में भूकंप की आहट के बीच पता चला कि कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र पसान में भी इसका प्रभाव रहा। सुबह 5 बजे के आसपास यहां भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। खेतों में काम करने और दूसरे प्रयोजन से इस समय नींद से जा चुके लोगों ने जमीन के हिलने को साफतौर पर महसूस किया। यह समय 5 सेकेण्ड से ज्यादा का रहा। अचानक इस तरह की हरकतों ने लोगों को हैरान करने के साथ डराया। हालांकि बहुत जल्द जमीन के हिलने की हरकतें बंद हो गई। पसान से मिली सूचनाओं में बताया गया कि लोगों ने इस दौरान जमीन के हिलने डूलने के साथ घर की चीजों को कांपते हुए देखा। लोगों ने इस पर माना की मामला भूकंप का है। कुछ देर के बाद यह खबर आसपास में फै ली। लोगोंं ने यहां.वहां से अपडेट लिया तो पता चला कि मामला कुछ ऐसा ही है। पता चला कि सुबह जो भूकंप के झटके आये, रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.3 थी। लोगों के दावें तो यहां तक है कि भूकंप के असर से कुछ मकानों में हल्की दरारे आई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई सूचनाएं नहीं मिली है। नजदीक में ही एसईसीएल की खदान में होने वाली गतिविधियों के कारण कंपन्न होता है। जिससे कई प्रकार के कन्फयूजन रहते है।