रजगामार चौकी प्रभारी ने की पौन दर्जन लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

कोरबा 5 अगस्त। रजगामार चौकी क्षेत्र में लगभग 4 गांवों में आपसी कटुता के चलते शांति भंग होने की स्थिति निर्मित होने पर रजगामार चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर व्यापक पैमाने पर कार्रवाई करते हुए पौन दर्जन लोगों के विरूद्ध 107ए 16 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उनका प्रकरण विचारण के लिए न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम अलगीडांड में अमृत बाई उम्र 57 पति फिरत राम, पतरापाली निवासी दीपक राम कंवर उम्र 67 पिता सहदेव राम कंवर तथा फिरतू राम रोहिदास उम्र 46 वर्ष पिता धरम साय, मनोज कुमार कोसले उम्र 35 पिता स्व.मुनीराम कोसले निवासी बुंदेली, परमानंद कंवर उम्र 35 पिता स्व.आत्माराम कंवर निवासी ग्राम भुलसीडीह, बंधन बाई खांडे उम्र 66 पति गजेंद्र खांडे, मनु प्रताप उम्र 60 पिता देवीलाल, भगत प्रसाद उम्र 35 पिता मनु प्रताप साकिन बुंदेली के द्वारा जमीन.जायदाद के अलावा आपसी नाली-गली एवं खेत मेढ़ विवाद को लेकर इनमें आये दिन शांति भंग की संभावना बनी रहती थी। संबंधित ग्रामों के पंचों, सरपंचों तथा कोटवारों के माध्यम से जो रिपोर्ट मिल रही थी उसके अनुसार इन लोगों के चलते शांति भंग होने की संभावना थी। इस स्थिति को देखते हुए रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक गुरुवार सिंह कंवर, सोनमणी सोनवानी, महिला प्रधान आरक्षक ममता साहू के द्वारा संयुक्त रूप से की गई विवेचना कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त लोगों के विरूद्ध धारा 107, 16 के तहत शांति भंग किये जाने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जाना अनिवार्य हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ने उपरोक्त के विरूद्ध कार्रवाई कर उनका प्रकरण विचारण के लिए कोरबा कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय आज पेश कर दिया।

Spread the word