अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 सितंबर से संभावित ..अधिसूचना जारी

बिलासपुर। कोरोना की वजह से सेमेस्टर व कैलेंडर पीछे ना हो जाये, इसे लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने संबद्ध कालेजों के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 14 सितंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है।

आपको बता दें कि बिलासपुर अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से 190 कालेज संबद्ध है, जहां अध्ययनरत 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा के मद्देनजर तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्नातक प्रथम, द्तीय कक्षा के स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक के साथ स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित व प्राइवेट, भूतपूर्व व पूरक तथा स्नाकोत्तर के पूर्व/अंतिम वर्ष के प्राइवेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।

Spread the word