देश में आज @ कमल दुबे
*मंगलवार, सावन, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार पच्चीस जुलाई सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू एटुत-बंधन परिवार द्वारा प्रायोजित मेडिकल छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगे और भुवनेश्वर में राजभवन ओडिशा के एक नए भवन खंड की आधारशिला रखेंगे।
• नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 5वां हेलीकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन, मध्य प्रदेश के खजुराहो में शुरू होगा।
• केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया खजुराहो में 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे; कार्यक्रम का विषय है “अंतिम मील तक पहुंचना: हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी”
• गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर की उपस्थिति में गांधीनगर में ‘सेमीकॉनइंडिया 2023’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय गठबंधन दल नई दिल्ली में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक करेंगे।
• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में पांच स्थानों से ‘समरसता यात्रा’ निकालेगी
• संगठनात्मक मामलों पर चर्चा के लिए भाजपा नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपने सांसदों की बैठक बुलाएगी
पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दिल्ली की एक अदालत अपना फैसला सुनाएगी, हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा इस मामले में आरोपी हैं।
• एम्स भोपाल भोपाल में “उपचार विरासत की खोज: मध्य भारत में पारंपरिक जनजातीय दवाओं के दायरे का अनावरण – वर्तमान परिदृश्य, अधूरी आवश्यकताएं और भविष्य की दिशाएं” विषय पर एक ज्ञानवर्धक विचार-मंथन सत्र की मेजबानी करेगा।
• फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI), इंडिया कॉउचर वीक का 16वां संस्करण, नई दिल्ली में शुरू होगा
• दक्षिण कोरिया और जापान टोक्यो में महानिदेशक स्तर की बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से दूषित पानी छोड़ने की टोक्यो की योजना के संबंध में सियोल के अनुरोध पर चर्चा की जाएगी।
• भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 25 से 30 जुलाई तक टेरासा में 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 में भाग लेंगी।
• श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट दिन 2, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो में
• आयरलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला, दूसरा वनडे, कैसल एवेन्यू, डबलिन.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729