गोल्डन आइलैंड में नाव पलटने से चरवाहा डूबा, मौत

कोरबा 10 जुलाई। बांगो के डूबान क्षेत्र में इस पार से उस पार जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। एक चरवाहा मवेशी को ढूंढने नाव से पार हो रहा था, इस दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज वर्षा होने लगी। अनियंत्रित होकर नाव डूब गया और चरवाहा भी तेज बहाव की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी ग्राम रनई निवासी संतराम मंझवार 60 वर्ष शनिवार को मवेशी चराने हसदेव नदी किनारे जंगल में गया था। वहां से लौटते वक्त उसे मालूम चला कि कुछ मवेशी हसदेव डूबान नदी पार कर दूसरे किनारे चले गए है। इस पर संतराम ने गोल्डन आइलैंड के कर्मचारियों से एक छोटी डोंगी नाव ली और हसदेव डूबान को पार कर दूसरे छोर जाने के लिए अकेले निकल गया। लेकिन मुसलाधार वर्षा के दौरान अनियंत्रित होने के कारण डोंगी पलट गई और पानी में डूब जाने संतराम की मौत हो गई। मृतक के पड़ोसी रामरतन धनुहार की सूचना पर मोरगा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने घटना स्थल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।

Spread the word