संत रामपाल समर्थकों का हिंदू आस्था से खिलवाड़.. हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक किताब का कर रहे थे प्रचार-प्रसार

कोरबा 02 जुलाई। कोतवाली थानांतर्गत राताखार ईलाके में आज कुछ लोगों के द्वारा आम जनता के बीच वितरित कि जा रही पुस्तकों को लेकर बवाल हो गया। पुस्तक में हिंदू देवी देवताओं के संबंध में लिखी गई आपत्तिजक बातों को लेकर हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठें और उन्हें पकड़कर कोतवाली ले आए और पुलिस से कार्यवाही की मांग करने लगे। जिन लोगों के द्वारा पुस्तक वितरित की जा रही थी वे संत रामपाल के समर्थक हैं जिन पर हिंदूवादी संगठनों ने देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।

हिंदू वादी संगठनों ने पुस्तक पर आपत्ति जताते हुए संत रामपाल के समर्थकों पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है। संत के समर्थक राताखार क्षेत्र में लोगों के बीच पुस्तकों का वितरण कर रहे थे और उनका प्रचार प्रसार कर रहे थे। हिंदू वादी संगठनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वे मौके पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराते हुए लोगों को कोतवाली थाना ले आए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। संगठन का आरोप है,कि जिस पुस्तक का वितरण संत रामपाल के समर्थक कर रहे थे उसमें हिंदू देवी देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक बातों का उल्लेख किया गया है। किताब में देवी देवताओं द्वारा भोग विलास तथा शारीरिक संबंध बनाने जैसी अनर्गल बातें लिखी गयी हैं।

संत रामपाल के समर्थकों और हिंदूवादी संगठनों के बीच हुए विवाद के कारण कोतवाली थाना परिसर में गहमा गहमी की स्थिती निर्मित हो गई। हिंदूवादी संगठनों ने संत रामपाल के समर्थकों पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वही इस मामले में राताखार के पार्षद रवि चंदेल से चर्चा करने पर उनके द्वारा यह कहा गया कि कुछ लोग उनसे मिलने आए थे और इस किताब के विषय में झूठी जानकारी प्रदान किए थे। उनके द्वारा यह बताया गया था कि इस किताब में महिलाओं पर बलात्कार तथा अन्य शोषण होने के पश्चात उनकी सामाजिक स्थिति और अन्य कुरीतियों से संबंधित जानकारी है और इसका प्रचार-प्रसार वह समाज में सुधार लाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस किताब में अंदर क्या लिखा हुआ है उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी ना ही आरोपियों द्वारा उन्हें यह बताया गया कि यह किसी धर्म से संबंधित किताब है। यदि उन्हें इस किताब के विषय वस्तु की जानकारी होती तो वह कभी भी ऐसे लोगों को अपने वार्ड में पैर रखने नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि वह आरोपियों पर खुद भी एफ आई आर दर्ज कराएंगे।

Spread the word