आदतन गुण्डा बदमाश सोमनाथ उर्फ सोनू अग्रवाल एवं उनके साथियों को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 30 जून। पिकनिक स्थल काफी पाइंट से वापस लौट रहे युवकों का रास्ता रोक कर अपने साथियों के साथ सोनू अग्रवाल ने मारपीट की। साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 10 युवकों को गिरफ्तार किया।

एसईसीएल सुभाष ब्लाक क्वार्टर नंबर ई-31 निवासी कुशाल बघेल 21 वर्ष 28 जून की शाम वाहन क्रमांक सीजी 12 बीबी 5559 में बैठकर अपने दोस्त आदर्श खूंटे, दुर्गेश यादव, आर्यन कुजूर, सत्य प्रकाश कंवर के साथ काफी पाईंट बाल्कोनगर घुमने गया था। वहां फोटो खिंचा कर वापस घर लौट रहे थे, तभी आदतन बदमाश सोनू अग्रवाल अपने साथियों लक्की सिंह, विशाल यादव, अजीत बेक, राहुल शाडिल्य, सोमू सेन गुप्ता, सूरज शाह व तीन नाबालिग के साथ काफी पाईट के पास रास्ते में अपनी वाहन क्रमांक सीजी 12 एएस 4819 एवं कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 6569 को बीच में अड़ा कर कुशाल के वाहन को रोक दिया। इसके बाद हाथ में रखे पत्थर से सामने सीसा को तोड दिया। कुशाल बघेल व उसके साथी को गाडी का दरवाजा खोलकर जान से मारने की धमकी देते हुएर खींच कर बाहर निकाला। अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने के नियत से बेल्ट, डंडा, पत्थर, चाकू से हमला कर मारपीट किया। बाद में मामले की रिपोर्ट कुशाल ने पुलिस में दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की विवेचना उपरांत सोम नाथ उर्फ सोनू अग्रवाल 20 साल निवासी आरएसएस नगर, लक्की सिंह 19 साल निवासी एमपी नगर, विशाल यादव 20 साल निवासी झोपडी पारा कोरबा, अंजीत बेक 22 साल निवासी कृष्णा नगर, राहुल शाडिल्य 22 साल निवासी दादर खुर्द, सोमू सेन गुप्ता निवासी शिवाजी नगर, सूरज शाह गुप्ता निवासी आरएसएस नगर तथा तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना के वक्त प्रयुक्त किए गए दोनों वाहन व डंडा, चाकू को जब्त किया। पूछताछ में आरोपितों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर पुलिस ने धारा 341, 147, 148, 149, 307, 294, 323, 506, 336, 427 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Spread the word