मारपीट मामले का फरार आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 28 जून। मारपीट के एक मामले में विगत कई वर्षों से न्यायालय पेशी तारीख के दौरान उपस्थित न होकर फरार रहने वाले आरोपी को न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने पर मोरगा चौकी पुलिस ने आज उसे दबिश देकर धर दबोचा। आरोपी को कटघोरा न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे उपजेल कटघोरा दाखिल करा दिया गया।
जानकारी के अनुसार बांगो थाने के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम केतमा के बैगापारा निवासी धरमपाल अगरिया उम्र 43 पिता रामप्रसाद अगरिया ने 8 वर्ष पूर्व अपने पड़ोसियों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत प्रकरण विचारण के लिए तैयार कर कटघोरा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश किया था। आरोपी इधर कई वर्षों से पेशी तारीख पर उपस्थित न होकर फरार रहने लगा था। जिसके कारण बार-बार उसके ठिकानों पर तात्कालीन मोरगा चौकी के प्रभारियों द्वारा दबिश भी दिया गया था लेकिन आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच मोरगा चौकी में पदस्थ होते ही नए चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने न्यायालय द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट के तामिली के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम केतमा में मुखबिर लगा दिया। मुखबिर से मिली सूचना पर आज तड़के चौकी प्रभारी श्री निरंकारी ने अपने हमराह आरक्षक योगेश सिंह राजपूत, देवेंद्र पैकरा, चैनसिंह तंवर एवं महिपाल सिंह के साथ घेराबंदी कर आरोपी को उसके डेरा से धर दबोचा। आरोपी को कटघोरा जेएमएफसी न्यायालय रूपन अग्रवाल के न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।