न्याय पाने ग्रामीण करेगा आमरण अनशन
एक जुलाई से कलेक्टोरेट के सामने शुरू करेगा आंदोलन
कोरबा 22 जून। करतला तहसील के ग्राम बरपाली में निवासरत रामदास वैष्णव प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के क्रियाकलाप से क्षुब्ध हो चुका है। बार-बार शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण ने अब एक जुलाई से कलेक्टोरेट के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
इस संबंध में पीडि़त रामदास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, निगम आयुक्त, एसडीएम सहित राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि वह ग्राम बरपाली पटवारी हल्का नंबर 6 का निवासी है। उसके हक की भूमि खसरा नंबर 144/32 और 694/2 कुल रकबा 0.083 एकड़ को अन्य लोगों ने हड़प लिया है, जिसे वापस पाने वह अधिकारियों से गुहार लगा.लगाकर थक चुका है। 2016 से प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों से गुहार लगा रहा है। इसके बाद भी अधिकारी भूमि पर उसका अधिकार नहीं दिला पाए। उसने आरोप लगाया है कि उल्टे जमीन हड़पने वाले लोगों की सहायता अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिसे क्षुब्ध होकर उसने अब आमरण अनशन कर अपनी ईहलीला समाप्त करने की चेतावनी दी है।