भूविस्थापित दिलहरण की आत्महत्या के लिए एसईसीएल और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार, दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो एफआईआर: किसान सभा
कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सीएमडी का फूंका पुतला
दोषी अधिकारियों पर अपराध दर्ज नहीं होने पर करेंगे खदान बंद
कोरबा 18 जून। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने कुसमुंडा क्षेत्र के खनन प्रभावित गांव जटराज के भूविस्थापित दिलहरन पटेल की आत्महत्या के लिए एसईसीएल और राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है कुसमुंडा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर सीएमडी का पुतला फूंक कर किसान सभा ने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए की सहायता और एक सदस्य को स्थाई रोजगार प्रदान करने की मांग के साथ दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ ने भू-विस्थापितों को एकजुट कर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिलाअध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर जिला सचिव प्रशांत झा,दीपक साहू ने कहा है कि वर्ष 2009 में ग्राम जटराज के 160 परिवारों की आवास और कृषि भूमि का अधिग्रहण एसईसीएल ने किया था तब से मुआवजा और रोजगार के लिए भूविस्थापित परिवार भटक रहे हैं दिलहरण इन्हीं पीडि़तों में से एक था, जिसे मकान खाली न करने पर तोडऩे की चेतावनी एसईसीएल ने दी थी एसईसीएल की इस धमकी का विरोध करने पर उसे एसईसीएल प्रबंधन ने अपने प्रभाव का उपयोग करके एक निजी कंपनी की अस्थायी नौकरी से भी निकलवा दिया था घर नापी कराने के बाद जल्द रोजगार के साथ परिसंपत्तियों का मुआवजा देने की बात प्रबंधन ने दी थी इस तथ्य से स्पष्ट है कि दिलहरण की आत्महत्या के लिए एसईसीएल प्रबंधन सीधे जिम्मेदार है और इसलिए सीएमडी व कुसमुंडा महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए?
किसान सभा नेताओं ने कहा है कि पुनर्वास के नाम पर एसईसीएल भूविस्थापितों पर जो नीतियां थोप रही है, वह पूरी तरह गरीब किसानों के खिलाफ है और उन्हें स्थायी रोजगार से वंचित करती है, जबकि ऐसी नीतियां बनाने का उसे कोई अधिकार ही नहीं हैद्य उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भी एसईसीएल द्वारा प्रदेश के भू.विस्थापितों के अधिकारों के हनन पर मौन है और प्रशासनिक अधिकारी जबरन भूमि हड़प पर एसईसीएल का साथ दे रहे हैं? छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किसान समुदाय का आह्वान किया है कि एसईसीएल और राज्य सरकार की भूमि हड़प नीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें किसान सभा जटराज गांव के सभी विस्थापन पीडि़तों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रेशमलाल यादव, दामोदर श्याम, सुमेंद्र सिंह ठकराल,जय कौशिक,दीना नाथ, आनंद, विजय, राधे, हेम दास, होरी, मोहन यादव, हरिहर पटेल, फिरत पटेल, हरी, चंद्रशेखर, रवि, उत्तम, जितेंद्र, मानिकए अनिरुद्ध, अनिल, नरेश के साथ बड़ी संख्या में भू -विस्थापित उपस्थित थे।