बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान

कोरबा 17 जून। दीया तले अंधेरा वाली कहावत कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में सही साबित हो रही है। दिन और रात में कटघोरा नगर में बिजली की आंख मिचौली से लोग खासे परेशान हैं। दिन भर काम करने के बाद रातें आराम के लिए होती है लेकिन यहां के लोग सीएसईबी के रवैये के चलते रतजगा करने को मजबूर हैं।

कटघोरा नगर के वार्ड क्रमांक 9, 6,11 में बिजली की अव्यवस्था को एक अरसा हो गया है। इसके चलते उपभोक्ता वर्ग काफी दिक्कतों में है। यहां रोजाना रात में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बन्द हो जाती है। जिसकी वजह से इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों को घरों से बाहर निकलने में मजबूर होना पड़ता है। दिन में बिजली बंद होने की स्थिति में लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। विद्युत विभाग की इस तरह की मनमानी स्व लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार बिजली बिल आधा करने की बात कहते हुए पूरी बिजली ही आधी कर दी है। कोरबा जिला ऊर्जा नगरी होने की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में भी बिजली आपूर्ति करता है।

Spread the word