शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से, छात्र-छात्राओं को स्कूल भेजने किया अपील
कोरबा 10 जून। शिक्षा सत्र 2022-23 के वार्षिक परीक्षा के बाद 1 मई से 15 जून तक स्कूली बच्चों का ग्रीष्मावकाश चल रहा है। नए शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययन हेतु सभी सरकारी स्कूल 16 जून दिन शुक्रवार से खुलेंगे। सभी स्कूली बच्चों को 16 जून से नई उमंग एवं नई सोच के साथ स्कूल आकर पढ़ाई शुरू करने संघ ने अपील की है ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि नए शिक्षा सत्र की अध्ययन हेतु 16 जून दिन शुक्रवार से सभी स्कूल खुलेंगे।आगे की पढ़ाई हेतु आवश्यक तैयारी के साथ पात्रता अनुसार आगे की कक्षा में शीघ्र प्रवेश लेकर नियमित स्कूल आकर अपना पढ़ाई जल्दी शुरू करें। शाला प्रबंध समिति एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 16 जून से 30 जून तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जहां नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर निरूशुल्क गणवेश एवं पुस्तक प्रदान किया जाएगा एवं बच्चों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन भी करेंगे।शासन की योजना के अनुसार 16 जून से सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश एवं अध्ययन कीट नि:शुल्क सभी बच्चों को प्रदान किया जाएगा। शासन की मंशा है कि 6 से 14 वर्ष आयु की कोई भी बच्चा शाला त्यागी व अप्रवेशी ना रहे।सभी बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़कर समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज के बच्चे कल की भविष्य होते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज के निर्देश पर सभी स्कुलों में शाला मरम्मत,बच्चों की बैठक व्यवस्था,मध्यान भोजन जैसे आवश्यक सभी तैयारी व व्यवस्था 16 जून के पूर्व किया जाएगा। शासकीय शालाओं में बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किया जाता है। प्रमोद सिंह राजपूत,कन्हैया देवांगन,मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्राएप्रदीप जयसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी,जय कुमार कमल, संतोष यादव,राधे मोहन तिवारी, श्रीमती मायादेवी छत्री,श्रीमती मधुलिका दुबे,श्रीमती उर्मिला राठौर,श्रीमती अरुधंति मिश्रा, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती पुष्पा राठौर,उपेंद्र राठौर, राम शेखर पांडे,नागेंद्र मरावी,राजेश जांगड़े, सुनील देवांगन,बसंत मीरी,ओम प्रकाश पांडे, सत्य प्रकाश खांडेकर आदि ने सभी स्कूली बच्चों को नियमित रूप से शाला आने की अपील की है।