देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*शुक्रवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, षष्ठी, वि. सं. २०८० तद्नुसार नौ जून सन दो हजार तेईस*
  
*देश में आज -कमल दुबे*

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ फ्रेट फारवर्डर्स एसोसिएशन इन इंडिया (FFFAI) के डायमंड जुबली समारोह को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सुबह 11 बजे प्रमुख बंदरगाहों पर सागर समृद्धि ऑनलाइन ड्रेजिंग मॉनिटरिंग सिस्टम करेंगे लॉन्च

• केंद्रीय राज्य मंत्री (पीपी) डॉ जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में सुबह 11:45 बजे कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे

• केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे नई दिल्ली के राष्ट्रीय अभिलेखागार में हमारी भाषा, हमारी विरासत प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी गुदिवाडा में 8,900 टीआईडीसीओ (टाउनशिप एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) घरों का वितरण करेंगे

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मंचेरियल में पिछड़े वर्गों के कारीगरों और शिल्पकारों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने और व्यक्तिगत रूप से लाभार्थियों को चेक सौंपने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित योजना शुरू करेंगे

• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 12 जून को मेट्टूर बांध से पानी छोड़े जाने से पहले डेल्टा जिलों में ड्रेजिंग कार्यों का निरीक्षण करेंगे

• सर्वोच्च न्यायालय बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर रैपिडो को नोटिस पर रोक लगाने और अंतिम नीति अधिसूचित होने तक इसे संचालित करने की अनुमति देने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा

• सर्वोच्च न्यायालय कथित गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी ‘जीवा’ की पत्नी पायल माहेश्वरी की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी

• कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 9 से 11 जून तक किया जाएगा

• जेईई एडवांस्ड 2023, आईआईटी गुवाहाटी उम्मीदवारों की रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाएं करेगा जारी

• बंगाली फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता के सम्मान में कोलकाता में दो दिवसीय फिल्म महोत्सव होगा शुरू

• डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में तीसरे दिन, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा मुकाबला

• आदिवासी नेता और लोकनायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word