शतरंज प्रतियोगिता: आकांक्षा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कोरबा 01 जून। जिला शतरंज संघ कोरबा के तत्वावधान में आज 31 मई को न्यू इरा स्कूल में समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि परमानंद अग्रवाल अध्यक्ष लायंस क्लब बाल्को कोरबा विशिष्ट अतिथि बजरंग अग्रवाल उपाध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा, किशोर अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, प्राचार्य न्यू इरा डीएस राव व के के साहू चेयरमैन न्यू इरा एवं कोरबा जि़ला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफऱ उपस्थित रहे।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आरएल विश्वकर्मा एवं संघ के पदाधिकारियो ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में परमानंद अग्रवाल ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए और ऊँची मंजि़ल हेतु शुभकामनायें प्रेषित की। ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफऱ ने अनुशासन से लगातार अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। प्रतिभा खोज जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 15 वर्ग बालिका में आकांक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए राणा बिश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को अभिभावकों और खेलने वाले बालक बालिकाओं को धन्यवाद दिया। संघ के सभी सदस्यों को उनके अथक प्रयास इवन विशेष सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संघ के सदस्यों रितेश यादव, तुहिन हलधर, आलोक क्षत्रिय, मनोज साहू,देवेंद्र राठौर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन सुश्री पूजा पाण्डे ने किया।
अंडर .7 बालक शिवांश साव, रूद्रांश राठौर, बालिका. सिद्धि सराफ़, हर्षिका कश्यप अंडर -9 बालक ईशान गुरूपंच, आर्यन शर्मा,अद्विक साहू, बालिका. आरुषि यादव, अदिति रावत,अंडर-11 बालक पार्थ सिदार, यश मिश्रा, बुद्धिसत्व, बालिका. लावण्या साहू, रीशिका कश्यप,मेहर गाबरा, अंडर .13 बालक शौर्या गुरूपंच, आयुष यादव,अर्पित शर्मा,बालिका. इशिका देवांगन, ओजल साहू, अद्विता विश्वकर्मा, अंडर15 बालक विवेक साहू, नीरज साहू, सिद्धार्थ राजपूत, बालिका.आकांक्षा श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, याशिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।