जमीन विवाद को लेकर बनबांधा में उभय पक्षों में टला खूनी संघर्ष

कोरबा 28 मई। पाली थाने की चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनबांधा में एक ग्रामीण के पक्के मकान के सामने दरवाजे पर जबरिया अपनी जमीन बताकर बनायी जा रही झोपड़ी को लेकर उभय पक्षों में खूनी संघर्ष की नौबत आ गई थी। चैतमा चौकी प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर दिए गए कड़े अल्टीमेटम एवं मौके पर बनायी गई वीडियो के बाद दोनों पक्ष आपस में युद्ध विराम पर राजी हो गए।

जानकारी के अनुसार बनबांधा निवासी कृपाल सरोते उम्र 65 पिता बिरू सरोते एवं उसका पुत्र मुन्ना उर्फ धरम के घर के सामने दरवाजे पर रामकुमार श्रीवास उम्र 30 पिता रामखिलावन श्रीवास बल पूर्वक अपनी जमीन बताकर झोपड़ी बनवा रहा था। उभय पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। हालत उक्त जमीन को लेकर कल यहां तक उत्पन्न हो गयी कि उभय पक्ष धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे का जान लेने पर उतारू होकर पहुंचे। इसी बीच मुन्ना उर्फ धरम सरोते, गांव के सरपंच एवं कोटवार को जानकारी देने के साथ ही चैतमा चौकी पहुंचकर प्रभारी सुरेश जोगी को सारी बातें बताया जिसके बाद चौकी पुलिस ने मौके का वीडियो बनाकर दोनों पक्षों को चेतावनी दी।

Spread the word